अचानक गड्ढे में उतरने लगी रोडवेज बस, सवारियों का हुआ ये हाल
गोरखपुर से यात्रियों को लेकर महराजगंज आ रही परिवहन निगम की बस श्यामदेउरवा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के सामने कार को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरकर गड्ढे में फंस गई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
यह घटना बुधवार की रात की है। महराजगंज डिपो की बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर आ रही थी। घटना के बाद बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकतर यात्रियों को परिचालक ने दूसरे बस से गंतव्य को भेजा। कुछ यात्री प्राइवेट वाहनों से लिफ्ट मांग कर रवाना हुए। गुरुवार 11 बजे तक बस सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ी थी।