राहत: इटली से कुशीनगर लौटे युवक की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव
इटली से 24 दिन पहले लौटे पडरौना के युवक की कोरोना को लेकर हुई जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि युवक को कोई संक्रमण नहीं है वह फिट है।
दो दिन पहले सोशल मीडिया पर ‘पडरौना पहुंचा कोरोना’ शीषर्क से मैसेज वायरल होने के बाद सीएमओ ने इस युवक व उसके तीन करीबी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजवाया था। पडरौना के एक चिकित्सक का बेटा इटली से 24 दिन पहले घर लौटा था। आने के अगले ही दिन उसे जुकाम हो गया था। परिजनों ने तब कोरोना को लेकर उसकी स्क्रीनिंग करायी मगर सब कुछ सामान्य पाए जाने पर उसे घर भेज दिया गया था।
दो दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि युवक को कारोना है और उसे घर में बंद करके रखा गया है। अगले दिन सीएमओ ने चिकित्सक के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी और युवक व उसके तीन करीबी लोगों का सेलाइवा सैंपल लेकर एंबुलेंस से जांच के लिए लखनऊ भेजा था। जांच रिपोर्ट बुधवार की रात एक बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचा। चारों सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी चिकित्सक व उनके परिजनों के साथ ही डीएम को दे दी गई है।
इटली से लौटे युवक की जानकारी मिलने के बाद सेलाइवा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। रिपोर्ट निगेटिव है। जिले में अब तक कहीं भी कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। लोगों से सावधानी बरतने की जगातार अपील की जा रही है।